निजाम खान
*आज यह सिर्फ केंद्र सरकार या राज्य सरकार कि अकेले की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है कि वे कोरोना वायरस Covid-19 को आगे फैलाने का कारण ना बने:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*धर्म, जाति, संप्रदाय से उपर उठकर मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रमजान मनाएं:- उपायुक्त…*
*रमजान के पाक महीने में लॅाक डाउन तथा कोविड 19 नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध होगी कार्रवाई:- उपायुक्त…*
उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने जिले के सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आज के हालातों में सभी को पूरी सावधानी से सुरक्षित रहकर रमजान माह में अल्लाह की ईबादत करनी है। कोरोना नियंत्रण के लिए जारी केंद्र सरकार,राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए ही रमजान में नमाज आदि धार्मिक परंपराएं अदा करें।
उपायुक्त ने कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय से उपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने रमजान के पवित्र माह में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लोगों से अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करने, रोजा, सेहरी और इफ्तारी के दौरान अलग-अलग भोजन करने, दस्तकखान का उपयोग नहीं करने, सामूहिक भोजन नहीं करने हेतु लोगों से उपायुक्त ने अपील किया है।
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देश हम सभी की सुरक्षा के लिए है। रमजान के पवित्र महीना में सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने और मस्जिदों अथवा बाहर कहीं भी भीड़ नहीं लगे इसके लिए लोगों के इकट्ठा नहीं होने की भी हिदायत दी।
उपायुक्त ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से अपील की वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करे और सभी को जागरूक भी करें। मस्जिद कमेटियों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही सेहरी, रोजा अफ्तार और नमाजें अपने घरों में ही अदा करें। साथ ही कहा कि लॅाक डाउन तथा कोविड 19 नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आगे उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि आज एक ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, जो अप्रत्याशित है और चिंताजनक है। इस संकट से निकलने के लिए हम सब को असाधारण सोच पैदा करने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस ने आज विश्व के किसी भी देश को नहीं बख्शा है। आज समाज का एक बड़ा हिस्सा इसके कारण भय और चिंता में है जबकि कुछ लोग अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वह यह समझने में असफल है कि खतरा वास्तविक है और अगर हमें अपने साथ अपने घर वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है तो सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा और पूरी एहतियात बरतनी होगी।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि यह पहली बार ऐसा अवसर आया है जब हमारी पीढ़ी को रमजान का सही अर्थ समझने का ऐसा समय मिला है। अगर यह 1 महीना सभी अपनी ज्ञान वृद्धि में बीता पाए तो इसका लाभ हुए पूरे जीवन देख पाएंगे। यह रमजान सभी मुसलमानों के लिए एक ऐसा अवसर लेकर आया है जिसमें वे अपने घर में रहकर सादगी से रोजे खोल सकेंगे एकांत में नमाज पढ़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा समय अपनी आध्यात्मिक वृद्धि में लगा पाएंगे।