प्रत्येक थाना क्षेत्र के तीन खुले स्थानों पर सब्जियों के दुकान लगाने की व्यवस्था करे जिला प्रशासन: रघुवर दास
लोगों की सुविधा व कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के मद्देनजर किया बात
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश के नेतृत्व में कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह ने दोपहर का भोजन किया वितरण
मंगलवार, जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शहर में जिला प्रशासन द्वारा सब्जियों की दुकानें नियमित बाजारों से हटाकर खुले मैदानों में लगाई जा रही है। परंतु लोगों के उमड़े भीड़ से इन दुकानों पर प्रशासन के सभी निर्देश और सलाह बेकाबू नजर आ रहे हैं। सब्जी की दुकानों पर हो रहे अनियंत्रित भीड़ और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से बात की। श्री दास ने जिले के उपायुक्त से कहा कि जिला प्रशासन जनता की सुविधा व उनके स्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र के तीन खुले स्थानों पर सब्जियों के दुकान लगाने की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ ही स्थानों पर लगवाए जा रहे सब्जियों की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे सरकार के बताए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे स्थानों पर लोगों की अनियंत्रित भीड़ व आपाधापी से कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया कि बाराद्वारी में लगाए जा रहे सब्जी की दुकानें हो या मानगो का गांधी मैदान। ऐसी जगहों पर लोगों की भीड़ से अव्यवस्था का महौल है। आवश्यक वस्तुएँ व कुछ ही स्थानों पर सब्जियों के दुकान लगाने की अनुमति के कारण इन स्थानों पर प्रतिदिन भीड़ लगती है, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। प्रत्येक थाना क्षेत्र के खुले स्थानों पर तीन सब्जियों के बाज़ार होने से एक जगह पर लोगों की भीड़ नही होगी व उन्हें सुविधा भी होगी। ऐसे स्थानों पर प्रशासन के दिशा निर्देशों का भी पालन सरलता से किया जा सकेगा, जिनमें सबसे प्रमुख बचाव सोशल डिस्टेंसिंग है। जिला प्रशासन ने उपरोक्त विषय पर ध्यान देते हुए करवाई करने की बात कही है।