प्रखंड सभागार में 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्यवयन समिति की बैठक सम्पन्न |
उत्तम कुमार मुनि ,
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार भोक्ता की अध्यक्षता में हुई।बैठक की कार्रवाही गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों की सम्पूष्टि के बाद की गई ।इस क्रम में वन,सिंचाई,पुलिस,भूमि संरक्षण,आरईओ आदि विभाग के अधिकारियो की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय सदन में लिया गया लिया गया ।स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० देवानन्द प्रकाश ने बताया कि इसबार सर्पदंश से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम दवा उपलब्ध कर लिया गया है।वहीं पिछले बैठक में अफजलपुर गांव की एएनएम की गायब रहने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एएनएम कृपा कुजूर अवकाश में हैं उनके जगह पर कालीपहाड़ी गांव की एएनएम प्रीति किस्कू को वहां का प्रभार दिया गया है।पेयजल स्व्च्छता विभाग के समीक्षा के क्रम में कनीय अभियंता रामचंद्र उरांव ने बताया कि प्रखंड में कुल 2668 चापाकल के मरम्मत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहीं भी चापाकल खराब रहने पर इसकी सूचना उपलब्ध कराने को कहा।वहीं इस दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड स्तर पर शिकायत करने पर कोई कार्रवाई ही नहीं की जाती जिसके कारण जिला स्तर पर शिकायत करना पड़ता है।उन्होंने मोहजोड़ी बाउरी टोला,मोहनपुर,श्रीपुर,भोगिकाटा आदि गॉंवों में खराब पड़े चापाकलों को अविलंब ठीक कराने को कहा गया।कृषि विभाग के समीक्षा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रायनंद शाहू ने बताया कि, ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना ‘के 2600 में 1832 आवेदन भेजा जा चूका है।समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान सीडीपीओ सविता कुमारी ने बताया कि जिनका नाम सेक डाटा में है अथवा उनके पास अंत्योदय कार्ड है उन्हें कन्यादान योजना के लिए स्वीकृति मिल जाएगी।शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान बीईईओ एग्नेश सोरेन ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए 15 जुलाई तक ई केवॉइसी किया जाएगा।मनरेगा के समीक्षा के दौरन बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता ने महुलबोना,कास्ता एवं फुटबेड़िया के रोजगार सेवक का तबातला होने के बाद अबतक योगदान नहीं करने से विकास कार्य प्रभावित होने की बात कही।उन्होंने अविलंब योगदान नहीं करने पर वेतन बन्द करने की बात भी सदन में कही ।इसके अलावा पथ निर्माण, आपूर्ति,पशुपालन,उत्पाद आदि विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश प्रसाद सिन्हा,सीडीपीओ सविता कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव,बीएओ रायनंद शाहू,एमओ जॉन मरांडी,डॉ० देवानन्द प्रकाश,प्रभारी सीआई चंन्द्रदेव दास,बीईईओ एग्नेश सोरेन,प्रकाश मण्डल,बीस सूत्री सदस्य शराफत अंसारी,नारायण बाउरी,मुकुंद मंडल,महादेव टुडू,जेई अस्ताभ आलम,कुंदन कुमार,कैलाश मंडल आदि उपस्थित थे।
फोटो—बैठक में मौजुद पदाधिकारी व सदस्य |