* आज दिनांक 17 -10-2019 को प्रखंड फतेहपुर अन्तर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकरी श्री पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में किसान मित्र लोगो के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में श्री रवि द्वारा सभी किसान मित्र को दिनांक 19-10-2019 एवं 20-10-2019 को होने वाले छुटे हुए मतदातओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष घर घर जाकर सत्यापन करने के अभियान में बीएल ओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरिपद रुईदास, बीटीएम श्री नरेश साह, प्रखंड कर्मी एवं किसान मित्र उपस्थित थे।