राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कुचायकोट/गोपालगंज । कुचायकोट प्रखंड के सल्लेहपुर पंचायत भवन की बाउंड्री को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया और यह खुद प्रशासन के लोगों ने ही किया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला तथा अंचलाधिकारी उज्जवल कुमार मौके पर मौजूद रहे तथा बुलडोजर से पंचायत भवन की बाउंड्री को तूड़वाया दरअसल यह पंचायत भवन की चारदिवारी निजी भूमि में बना दी गई थी जिसके बाद भूमि मालिक ने इसकी मापी करवाते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निवेदन कीया था जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए चारदीवारी को तुड़वा दिया।शायद इस बाउंड्री का निर्माण जिस वक्त किया गया था उस वक्त के अमीन की गलती की वजह से ही इस बाउंड्री का निर्माण कास्तकारी जमीन में कर दिया गया था जिसके बाद काश्तकार ने सरकारी अमीन से मापी करवाते हुए अपनी भूमि को खाली करवाने का निवेदन किया और इस पर अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और चारदीवारी को तोड़ा गया।