निजाम खान
*पोषक क्षेत्र में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए व्यापक जांच अभियान चलायें:- उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
*परिवहन से संबंधित ऐप को अद्यतन करते रहें ताकि जो अन्य राज्यों से आए हैं उसका ट्रेसिंग किया जा सके:-उपायुक्त जामताड़ा*
आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में अनलॉक 3 से संबंधित विचार-विमर्श उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में की गई।
उपायुक्त जामताड़ा ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अन्य राज्य से आए हुए व्यक्ति का दिए गए फॉर्मेट को चेक पोस्ट में ही भरेंगे। संक्रमित व्यक्ति के घरों के बाहर बीडीओ/ सी ओ/ एवं अन्य संबंधित के माध्यम से चिपकाया जाएगा। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के अंगुली में अमिट स्याही लगाई जाएगी ताकि संक्रमित व्यक्ति का पहचान हो सके।
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिवहन से संबंधित ऐप को अद्यतन करते रहें ताकि जो अन्य राज्यों से आए हैं उसका ट्रेसिंग किया जा सके।
जो भी व्यक्ति अन्य राज्य से आ रहे हैं उसका अद्यतन एंट्री संबंधित पदाधिकारी करें। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए।
उपायुक्त जामताड़ा ने पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जामताड़ा जिला से लगने वाले जितने भी चेकपोस्ट हैं उसमें विशेष रूप से निगरानी रखें।
उपायुक्त ने कहा कि अंतरराज्यीय व्यक्तियों को पेड क्वारेंटाइन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले के होटल मालिको से एक बैठक कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। अन्य के लिए भी पेड क्वारेंटीन का विकल्प होगा।
ट्रेवल पास होने पर ही अंतरराज्यीय व्यक्तियों को जिला में इंट्री दिया जाएगा।
संबंधित पदाधिकारियों को पोषक क्षेत्र में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए व्यापक जांच अभियान चलाने को कहा।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय पराशर, महामारी विशेषज्ञ श्री अजीत कुमार दुबे, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय श्री रामाश्रय दास, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।