पोटका के जनता की पहली पसंद बन चुकी है बुल्लू रानी सिंह :-कन्हैया सिंह
आज दिनांक 28 नवम्बर 2019 को पोटका विधानसभा प्रत्यासी श्रीमती द्वारा धुंआधार प्रचार करते हुए हर महिलाओ के साथ कार्य कर रही खेत मे प्रचार किया,इनके प्रचार के अनोखे तरीके देख पोटका के ग्रमीण महिला अभिभूत हो गई और उनके मिलनसार सहृदय को स्वीकार करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दिए बुल्लू रानी द्वारा चुनावी कार्यालय का उदघाटन बागबेड़ा लालबिल्डिंग के समीप किया गया जहाँ प्रचार का जिम्मा आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया की पोटका विधानसभा की जनता इस बार बदलाव चाहती है और जनता ने यह निर्णय ले चुकी है कि इस बार जनता का आशीर्वाद श्रीमती बुल्लू रानी सिंह को मिल रहा है और जनता के और आजसू के गठबंधन में श्रीमती बुल्लू रानी सिंह भारी मतों से विजयी होंगी, इस बार किसी के दिये में तेल नही और हमारे प्रत्यासी को हराये ऐसा कोई खेल नही ,क्योकि हमारे गृह विधानसभा में हमारी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है साथ ही पदयात्रा का जिम्मा सम्भालते हुए प्रत्यासी संग करनडीह,घाघीडीह,ट्राफिक कलोनी,लाल बिल्डिंग में प्रचार करते हुए श्रीमती बुल्लू रानी सिंह के पक्ष में मतदान करने की विनती किये,
कार्यालय उद्धघाटन समारोह में मुख्य रूप से श्रीमती बुल्लू रानी सिंह,कन्हैया सिंह,ललित सिंह,अजय सिंह बब्बू,महेश सिंह,आजाद गिरी,राधा देवी,शांति देवी,राजेन्द्र सोनकर,पिंटू चौबे,समरेश सिंह,लालू,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे..!!