*पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला करते हुए कहा कि झारखंड की जनता मुख्यमंत्री जी को बहुत ही हल्के ढंग से ले रही है। भाषण देने से पहले वह मूड बनाकर आते हैं और अनाप-शनाप योजनाओं की घोषणा कर देते हैं और जब सुबह उठकर अखबार देखते हैं तो इन्हें खुद पता नहीं रहता की इन्होंने किन-किन योजनाओं की घोषणा किया है। कभी गणतंत्र दिवस को स्वतंत्रता दिवस बता देते हैं तो कभी अदानी कंपनी द्वारा पूरे यूरोपिय देशों में बिजली आपूर्ति करने का दावा करते हैं। जनता इनकी घोषणाओं से ऊब चुकी है क्योंकि एक भी योजना धरातल पर नहीं उतर सकें है। यहां की जनता ज्यों के त्यों है और ना ही उनके चेहरे पर चमक आई है और ना ही उनकी आमदनी बढ़ी है। झारखंड की जनता मे इस सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।*
*आगे श्री अंसारी ने कहां की मुख्यमंत्री जी झारखंड की राजधानी रांची शहर में हो रहे विकास को ही अपनी उपलब्धियां मानते हैं जबकि अगर सच देखना है तो रांची से 15 किलोमीटर आगे बढ़ कर देखें तो सारा सच सामने आ जाएगा और झूठे विकास की पोल खुल जाएगी। इस सरकार ने विकास तो नहीं किया परंतु यहां के आदिवासियों और झारखंडीयो के हक और अधिकार को लूटने मे कोई कसर बाकी नहीं रखा है। कभी सीएनटी एसपीटी एक्ट, कभी भूमि अधिग्रहण कानून, कभी वन अधिकार कानून तो कभी नियोजन नीति को बदलकर यहां की जमीन को लूटने का काम किया। और अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो मुख्यमंत्री जी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकल रहे हैं और जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अगर इस सरकार ने काम किया होता तो जनता बिन मांगे खुद आशीर्वाद देती। परंतु झारखंड की जनता सब कुछ समझ रही है और आने वाले चुनाव में इनको सही सबक सिखाएगी।*