कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
Samastipur:पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती केवस निजामत पंचायत पहुंच कर पूर्व मुखिया स्मृति शेष राघो राय के परिजनों से मिली l उन्होंने पूर्व मुखिया राघो राय की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया l पूर्व विधान पार्षद ने कहा मैं नि:शब्द हूं , हमने एक भाई के साथ एक लोकप्रिय समाजसेवी को खो दिया है l कहा कि शोक की इस घड़ी में पूरा राजद परिवार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है तथा दुआ कर रहा है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य और साहस प्रदान करे l उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिजनों को पूर्ण सुरक्षा व 20 लाख का मुआवजा प्रदान करने की मांग बिहार सरकार से की है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चन्देल, स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय, राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , संदीप सरकार, कपिल दर्शन , मोo हीरो खान, गुड्डू सिंह , कुक्कू कुमार राय, सुंदेश्वर राय तथा रौशन यादव आदि मौजूद थे l