चार्ज आदान प्रदान के चक्कर में पंचायत का कार्य ठप ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : रसलपुर पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी ने एक पत्र बीडीओ के नाम प्रखण्ड कार्यालय में देकर एवं पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार को देकर पूर्व पंचायत सचिव द्वारा वर्तमान पंचायत सचिव को पंचायत का चार्ज नही देने से काफी नाराज हैं। मुखिया ने दिए पत्र में लिखा है कि 28 जनवरी 022 को मैने शपथ लिया उसदिन के बाद से आज तक हमें कार्य भार नही मिला है ।अब जनता हमें परेशान कर रही है ।शपथ ग्रहण के समय रामसरोबर शर्मा पंचायत सचिव थे। इससमय इंद्र नाथ भगत पंचायत सचिव आए हैं।पूर्व सचिव रामसरोवर शर्मा द्वारा कहा जाता है कि मुझे पूर्व सचिव द्वारा चार्ज नही दिया गया है। इस किए कैसे हम चार्ज देगें वर्तमान पंचायत सचिव रोज आते है और चले जाते हैं।इस लिए ग्राम पंचायत रसलपुर के मुखिया को लेखा पाल ज्योति कुमारी अभी तक पंचायत का हिसाब नही दी है।रोज टाल मटोल करती हैं। जिस कारण सरकार द्वारा चलाए जारहे महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर नही उतर रहा है।इस लिए जनता परेशान है ।
इधर वर्तमान पंचायत सचिव इंद्रनाथ भगत ने कहा कि कोई न योजना पंजी है न कोई अखिलेख है। पूर्व पंचायत सचिव ने योजना पंजी या अभिलेख कोई कागजात प्रस्तुत नही किया है इस लिए प्रभार लेने से हम असमर्थ हैं। वही प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुआ है । स्थापना बीडीओ साहब के अंदर है पंचायत सचिव के स्थानांतरण का उनके ही पास जानकारी है इस मामले की जांच की जाएगी । विदित हो कि बिना प्रभार के आखिर राम सरोवर शर्मा ने कैसे योजना पंजी या अभिलेख पर हस्ताक्षर किया होगा राशि की निकासी हुई ।यह तो जांच का विषय है कौन सही बोल रहे हैं और कौन झूठ । पर इस प्रभार के चक्कर में रसलपुर पंचायत का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है जिसका दोषी कौन हैं।इस कि जांच कर बीडीओ , अनुमंडल पदाधिकारी,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी,जिला उपविकासआयुक्त,जिलापदाधिकारी से करबाई करने की मांग की है।