बेगूसराय : गुरुवार को पुलिस कार्यालय बेगूसराय में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की फरियाद सुनी गयी । पुलिस कप्तान ने आज 125 लोगों की फरियाद एक -एक कर फरियादियों से मिल कर सुनी उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जनसमस्या के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए । इस जनता दरबार में पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) निशित प्रिया भी उपस्थित थे , जिन्हें जनता के समस्याओं को निष्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया ।