कुंडहित(जामताड़ा): विक्रमपुर-पांचकुड़ी मुख्य मार्ग पर हिंगलो नदी स्थित पुल के सामने विक्रमपुर में पुलिया के दोनों ओर गार्डवाल नहीं है।जिससे लोगों को हमेशा घायल होने का भय रहता है।आपको बता दें यह सड़क मुख्य सड़क है।सड़क पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है।इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं।बताते चलें वर्ष 2016 में हिंगलो नदी पर धनबाद के प्रति इंटरप्राइजेज द्वारा पुल का निर्माण किया गया था तभी संपर्क पथ बनाने के क्रम में पुलिया का दोनों गार्डवाल मेटल से ढक गया जिसके कारण गार्डवाल से ऊपर संपर्क पथ हो गया।गौरतलब है कि ना तो इसके प्रति धनबाद के इंटरप्राइजेज द्वारा पुलिया पर गार्डवाल का निर्माण किया जा सका। स्थानीय लोगों ने विभाग से 14 वां वित्त से पुलिया के दोनों और गार्डवाल निर्माण की मांग की है।