मामला भगवानपुर नट बाबा स्थान का
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : अज्ञात अपराधियों ने मध्यविद्यालय जोकिया के शिक्षक ताजपुर निवासी पंकज कुमार को प्रखड से घर जाने के क्रम में भगवानपुर बहियार स्थित नट बाबा स्थान के समीप अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल समेत पर्स में रखे एटीएम कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित नगदी छीन लिया ।इस घटना से भगवानपुर से संजात पथ पर जाने आने वालों में दहशत हैं।