बागडेहरी/जामताड़ा: जामताड़ा उपायुक्त डा जटा शंकर चौधरी द्वारा लगातार जल संचयन को लेकर बोराबांध अभियान चलाई जा रही है।इससे ग्रामीण उपायुक्त की प्रशंसा भी कर रहे है।अधिक संख्या में ग्रामीण इस योजना में जुड़ भी रहे है।इसी के तहत जिले कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार पालाजोड़ी पंचायत में जल संचयन को लेकर कुल 49 योजनाएं संचालीत है।जिसमें टीसीबी,मेढ़बंदी,30×40 माडल संचालीत है।
लोगों को मिल रहा है रोजगार:इस योजनाओं में जहां जल की संरक्षण की जा रही है।वही लोगों को मजदूरी भी मिल रही है।इससे लोग खुश है।
पालाजोड़ी पंचायत के इन गांवों में जल संचयन की योजनाएं संचालीत:विजयपुर में 18,सालूका में 3,भांगाहीड़ में 4,बुरारडीह में 2,हरियालमाटी में 3,जलालपुर में 3,पालाजोड़ी में 7,आसलिया में 1,बड़ागोविंदपुर में 3,सपसपिया में 1,तुलसीचक में 2,विजयपुर हिर में 2 योजनाएं स़चालीत है।
क्या कहते है पदाधिकारी:उपायुक्त की पहल पर जल बचाने के लिए जिले भर में बोराबांध अभियान चलाई जा रही है।पालाजोड़ी पंचायत में भी जल संचयन को लेकर योजनाएं संचालीत की गयी है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ कुंडहित।