नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बफबारी हुई है, जबकि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तरी और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके कारण ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. झारखंड, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. वहीं बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. डोडा के गुरमुल गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में आठ परिवार फंस गए. उन्हें निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.
अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के पश्चिमी भागों में हालांकि हल्की बारिश हो रही है, जबकि पूर्वी भागों में भी बूंदाबांदी हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमालय के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई. तापमान सोमवार तक और गिरने का अनुमान है.
कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिस कारण सड़कों को बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा.