नई दिल्ली. उत्तर भारत के ज्यादातार राज्यों में पिछले तीन चार दिनों से ठंड से मिली राहत के बाद फिर से ठंड का एहसास होगा. 25 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में ठंड का एहसास हुआ.
मौसम विभाग का कहना है कि अब फिर से पारे में गिरावट दर्ज की जायेगी. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से आज से फिर ठंड के जोर पकड़ सकती है. वहीं राजस्थान के माउंट आबू में पिछले 10 दिनों से सुबह के समय जगह-जगह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो रही हैं. यानी इस राज्य में ठंड बनी हुई है.
शुक्रवार को यूपी में स्थित मेरठ में न्यूनतम पारा पांच डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं आज यानी क्रिसमस के बाद यहां पर ठंड बढऩे का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के सभी जिलों में अगले दो दिन शीतलहर चल सकती है. इससे रात के समय कड़ाके की ठंडी पड़ेगी.