संतोष वर्मा
चाईबासा। जिले में ज्यादातर हत्या जमीन विवाद को लेकर और हड़िया पीने के बाद ही होती है.नशे में भाई भाई को नहीं पहचानतें लोग.ऐसी ही एक घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के भनगांव पंचायत के झीरपाई गांव के तिलैपी टोला में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की शाम मनोहर चातर को अपना ही चाचा का लड़का अपने भाईयों के साथ कुदाल से मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इधर मामले की जानकारी बुधवार को मिली तो सुचना पाकर जगन्नाथपुर पुलिस घटना स्थल पहूंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को बरामद कर अंतपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया.और इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुछ ताछ की जा रही है.इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पत्नी के ब्यान पर साजिश के तहत और गुड़ा चातर के ईशारे पर हत्या करने के मामले में पांच अभियुक्त के बिरूद्व मामला दर्ज किया गया है.इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मृतक मनोहर चातर घर से खेत जोतने के लिए हल बैल लेकर बायेबेड़ा गये थे.करिब 1 बजे मृतक का पत्नी और दस वर्ष बेटा विक्रम चातर के साथ खाना लेकर पहुंची. खाना देख मृतक हल को छोड़ बैल को चरने के लिए छोड़ कर खाना खाने आया.बाद में पत्नी और बेटा के साथ खेत के मेढ़ पर खाना एक साथ.खाना खाने के बाद मृतक अपने बेटे को लेकर बैल को चराने के लिए गया तथा साथ में कुदाल भी ले गये.इधर मनोहर चातर की हत्या करने की योजना पहले से बनाये पांच लोग पहले मुकडू डेम के पास एक हड़िया गोदाम में बैठकर हड़िया पीकर जमादार चातर, सोवन चातर,रोबिन चातर संजित चातर और गुड़ा चातर मुकड़ु डेम के पास पहुंचा और गुड़ा चातर के कहने पर सोवन चातर, रोबिन चातर व संजिव चातर ने मृतक मनोहर चातर को पकड़ कर जमीन पर गिड़ा दिया और जमादार चातर ने कुदाली से दो तीन बार माथे के पिछे मार कर हत्या कर दी.उसके बाद भी लात घुसा से मारते रहा.जबकी बेटा विक्रम चातर बार बार कह रहा था की मत मारो मेरा पापा को तो अभियुक्तों ने कहा की तुमको भी काटेगें तो डर से भाग कर अपनी मां को बोला तो मृतक के पत्नी ने वहां पहुंच कर हल्ला गूल्ला किया तब जा कर अभी अभियूक्त भाग गये.इधर बुधवार को सुबह जब जगन्नाथपुर पुलिस को सुचना मिली तो सुचनापाते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, सअनि उमेश प्रसाद, तारकनाथ सिंह जवान के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छिनबीन किया और एक वेक्ती को गिरफ्तार भी किये.इधर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने कहा की जल्द ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.