परीक्षा में बाधा कुलपति के खिलाफ आक्रोश एबीएम कॉलेज में तालाबंदी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेमेस्टर सिक्स के सोशलॉजी के एग्जाम के मामले को लेकर अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज में ताला लगा दिया और जमकर कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का आरोप है अब मात्र एक दिन बचा है फॉर्म भरने में लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी के तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इन विद्यार्थियों का भविष्य अंधरे में लटक जाएगा। यहां तक की सोशलॉजी के विद्यार्थियों को कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर विद्यार्थी सोशलॉजी का एग्जाम नहीं देता है तो उनका पढ़ाई बेकार हो जाएगा। उधर विद्यार्थी परिषद के साथ अन्य छात्र संगठनों ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में ताला लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया और अभिलंब परीक्षा लेने की आदेश पारित करने की मांग की है.
परीक्षा में बाधा कुलपति के खिलाफ आक्रोश एबीएम कॉलेज में तालाबंदी
Previous Articleकोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुहर्रम के अवसर पर नहीं निकाले जायेंगें ताजिया व जुलूसःअनुमंडल पदाधिकारी
Next Article सैलून वालों की जिंदगी का लॉक डाउन कब होगा खत्म?