निजाम खान
आज दिनांक 04.06 2020 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा जामताड़ा प्रखंड के पंजानिया और मेझिया पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत निर्माण हो रहे आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया तथा लाभुकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने की बात कही गयी ।
वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत मेझिया में निर्माण हो रहे आवास के लाभुक बुद्धदेव टुडु ,उबिलाल टुडु कृष्णा मरांडी को आवास में प्लास्टर का कार्य पूर्ण करने की बात कही गयी।
पंजानिया के अंजली देवी,अश्वनी हांसदा ,विनोद दत्ता,सत्या हांसदा सहित कई लाभुकों को आवास जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा ग्रामो में निर्माण हो रहे आवासों के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिलने वाली कुल राशि 1 लाख 20 हज़ार तीन किस्त के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अभिसरण के माध्यम से मिलने वाली लाभ के संबंध में भी बताया गया।