चरखी दादरी: दंगल गर्ल व अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फौगाट रविवार को झज्जर के गांव मातनहेल के पहलवान भारत केसरी विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. शादी दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी रिति-रिवाज से हुई. दोनों ने आठवां फेरा लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाने की शपथ ली.इससे पहले विवेक सुहाग 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे. शादी में स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई पहलवान व खिलाड़ी भी शामिल हुए. पहलवानों के लिए देसी खाने का मेन्यू तैयार कराया गया था. बबीता के पिता महाबीर फौगाट ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन ने पौधे लगा कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.