*सिटी एसपी और एडीएम पहुँचे परसुडीह थाना ….*
*जमशेदपुर* परसुडीह थाना परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक मीटिंग किया गया ,जिसमे सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ,एडीएम नंद किशोर लाल ,डीएसपी ,थाना प्रभारी मजूद रहें …वहीं मीटिंग के दौरान वॉलेंटियर ,पंचायत जन प्रतिनिधि , राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग को कोरोना से लड़ने की उपाय एबम लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया…..
=========================
*सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा* कि हर सेक्टर में कमिटी के वॉलंटियर तैयार किये गए है उनके माध्यम से जनता को मैसेज दे रहे है कि लॉक डाउन का पालन करें मास्क पहने दूरियां बना के रहें ,घरों में रहें ,साथ ही साथ एसपी ने कहा कि हमारे जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नही हैं।
======================
*एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा* कि वॉलंटियर के साथ एक रिहल्शल था कैसे सेक्टर जॉन ,सब जॉन, में काम करेंगे इसी को लेकर एक रिहल्शल कराया गया, कैसे सोशल डिस्टेंस रखना है, कैसे माक्स लगाना है ,लॉक डाउन का पालन करना है ।