चोरी छिपे आदमीऔ का आना जाना रात को बरकरार।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां
नाला / जामताड़ा
नाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कास्ता पंचायत के चुचुड़बिल घाट के ऊपर में और एक आने-जाने के लिए घाट है। जहां बरसात में नाव भी चलता था। बंगाल के उस पार में गोबिंद पुर, आनंदपुर, चुरुलिया जाया जाता है।
यह खबर पंचायत समिति सदस्य श्री अशोक पान एवं रास बिहारी मंडल ने बताया कि इस घाट से रात को बंगाल से चोरी छिपे आदमीऔ का आना जाना लगा रहता है।
जहां पर एक चैक पोस्ट का बहुत ही आवश्यकता है।