नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 11 की जज हैं. कुछ समय से मीडिया में उनकी और आदित्य नाराण की शादी की बातें चल रही हैं. ऐसे में एक नई खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं. और दोनों जल्द ही अपनी बैचलर पार्टी भी ऑर्गेनाइज करेंगे.IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक ये पार्टी इंडियन आइडल 11 के सेट पर होगी. और ये पूरा ड्रामा इस हफ्ते वीकेंड पर फैन्स को दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों की पार्टी शूट हो चुकी है और ऑनएयर भी ये जल्द ही दिखाई जाएगी. आपको बता दें कि नेहा और आदित्य की शादी की चर्चा लंबे समय से है.आदित्य नारायण कई बार इंडियन आइडल 11 के स्टेज पर नेहा को प्रपोज कर चुके हैं. और वे अब नेहा से शादी की भी घोषणा कर चुके हैं. खबर ये भी आई थी कि चैनल जल्द ही दोनों की शादी का कार्ड भी दर्शकों को दिखाने वाला है. सिंगिंग रिएलिटी शो अपकमिंग एपिसोड में कुमार सानू नेहा कक्कड़ को स्पेशल गिफ्ट भी देते हुए नजर आएंगे. ये स्पेशल गिफ्ट एक रेड कलर का शगुन का दुपट्टा होगा. ये दुपट्टा नारायण परिवार का होगा.