नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड नावकोठी स्थित ब्लॉक परिसर के बीआरसी भवन में 10 बेड का कोविड 19 आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर से विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जहां स्वास्थ्य कर्मी, ऑक्सीमीटर सहित अन्य केयरटेकर की तैनाती करने के साथ-साथ प्रत्येक वेड पर एक- एक ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट और बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी की गयी है।इस आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे के द्वारा किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रति प्रशन्नता व्यक्त किया।इस अवसर पर बीसीओ ओंकार कुमार,बीएमसी गोपाल शर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।