रिपोर्ट,
युद्ध पति खां नाला, जामताड़ा।
युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। आज 17.3.20 को नाला प्रखण्ड के प्रखण्ड सभागार में मनरेगा के तहत साप्ताहिक वैठको का आयोजन किया गया।
उक्त वैठक में B.P.O,. B.E.T,. लेखा सहायक एवं समस्त रोजगार सेवक उपस्थित थे।
आज का आलोच्च विषय था- मनरेगा के तहत् चल रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का सलाह B.P.O. ने दिया एवं पुराना सीचाई कुप, तालाब,सड़क जो पिछले बित्तवर्श में शुरू हुआ है और अभितक पूर्ण नहीं हुआ है एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिए।
कणिय अभियंता को निर्देश दिया गया कि हर दिन कार्यो के माफि के अनुसार भुगतान किया जाए।