नाला थाना में शांति समिति के बैठक।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
आज दिनांक 23.3.20 को नाला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें पर्व रामनवमी पर कोई गाजा, बाजा, जुलुस नहीं निकाला जायेगा, केवल पूजारी पूजा अर्चना करके घर आ जाएगा।
दिनांक 22.3.20 के दिन जो “जानता कर्फ्यु” के बाद से कालाबाजारी शुरु हो गई है इसको लेकर बड़ी चर्चा किया गया।
आज के वैठक में उपस्थित सदस्यगण- जियाराम झां,जर्नादन भंडारी,गौरी शंकर सिंह, जितेन माजी,गणेश चन्द्र् मित्र,गुणधर मंडल, चन्द्र मोहन घोष,तपन कुमार झां,राजा मुर्मू आदि सदस्योंगण उपस्थित थे।