नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां
नाला (जामताड़ा)। नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।इस संबंध में नाबालिग पीड़िता ने अपने लिखित बयान में दर्शाया है कि वह धवाटॉड गांव के गाड़ाजोड़ियां निवासी रामलाल बेसरा से पिछले 2 साल से प्रेम संबंध था एवं शादी का नाम लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता था और वह अपने मोबाइल से फोटो खींचता था और वीडियो भी बनाता था । पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि उसे भय है कि उसका फोटो और वीडियो वायरल कर नामजद आरोपी उसे समाज में बेइज्जत कर सकता है । इस संबंध में पीड़ित नाबालिंग ने उक्त युवक रामलाल बेसरा पर आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगाई ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए के गाड़ाजुड़िया गांव पहुंचकर छापामारी करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जामताड़ा भेज दिया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 48 /2020 धारा 376 417 आईपीसी एवं 416 पोक्सो एक्ट एक्ट 2012 दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।