* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अंशुमन कुमार (भा.पु.से.) ने नववर्ष 2020 के अवसर पर समस्त जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिए। साथ ही कहा कि नए साल में पुलिस प्रशासन का आमजन को भयमुक्त प्रशासन देने का संकल्प है। जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के सख्ती से प्रयास किए जाएंगे। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का भी सहयोग लिया जाएगा। हमारी अपेक्षा है कि नए साल में आमजन पुलिस का सहयोग करते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है उक्त बाते आज दिनांक 1 जनवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने कही।
*सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोग पुलिस की राडार पर हैं*
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेशों को वायरल करने वाले लोग पुलिस की रडार पर हैं। इनमें एक से अधिक बार आपत्तिजनक पोस्टों को लेकर कार्रवाई के घेरे में आ चुके लोगों को सूचीबद्ध कर उन लोगों पर कार्रवाई कि जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर बार-बार गड़बड़ी करने वाले तत्वों को चिह्नित कर उन पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खासकर ऐसे वायरल संदेशों पर नजर रखी जा रही है, जिनसे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आइटी एक्ट के साथ आइपीसी की संबंधित धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी।