*आज दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।*
*बैठक में धान अधिप्राप्ति को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा किया गया।*
*जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में उपायुक्त ने विभागीय पत्र के आलोक में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन करते हुए बैठक की कार्रवाई जिला आपूर्ति कार्यालय, जामताड़ा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही संबंधित प्रखंड के लैम्पस संचालक का नाम, मोबाईल संख्या उपलब्ध कराने को कहा। सभी लैम्पस संचालकों को पंजीकृत किसानों की सूची का सत्यापन कराते हुए अविलंब इसकी सूचना को आपूर्ति कार्यालय को देने तथा सभी प्रखंड में निदेशानुसार प्रत्येक धान अधिप्राप्ति केन्द्र हेतु एक जनसेवक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिय गया, उक्त जनसेवक के उपर अधिप्राप्त किये गये धान का लेखा एवं अन्य जिम्मेवारी रहेगी।*
*बैठक में मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, श्रीमति रीमा सिन्हा प्रधान सहायक, सहित एम ओ और बीसीओ उपस्थित थे।*