बेगूसराय: थाना क्षेत्र के दहिया कमलापथ मुसहरी में गुरुवार की संध्या एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर लहूलुहान कर दिया जिसे उठाकर परिजनों ने पीएचसी लाया जहा डॉक्टर चन्दन कुमार ने उसकी स्थिति चिंता जनक देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया डॉक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि अर्जुन को कमर में गोली लगी है. वही घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एएसआई अजय कुमार राय,
सुरेंद्र प्रसाद व सआई सैलेंद्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया वही उक्त घटना से ग्रामीणों में आक्रोशित देखा जा रहा है घायल युवक का पहचान
स्व .बालो सदा के पुत्र अर्जुन सदा के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर अर्जुन सदा की मौत इलाज के दौरान हो गई है.
अर्जुन सदा ड्राईवर का काम करता है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।