नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 4 लाख 13 हजार 417 केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 139 नए मरीज मिले. इस दौरान 20 हजार 539 लोग ठीक होकर घर लौटे, जबकि 234 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 37 हजार 398 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 50 हजार 570 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2 लाख 25 हजार 449 लोगों का इलाज चल रहा है.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इन राज्यों से अपने यहां कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है. इन राज्यों में हाल के दिनों में नए मामलों की संख्या में स्थायी गिरावट नहीं दिख रही है.
देश में सबसे ज्यादा केरल में लगभग 28.61 प्रतिशत मामले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 22.79 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 3.99 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 3.89 प्रतिशत केस हैं. इन राज्यों को सख्त निगरानी रखने और बढ़ते मामलों की जांच के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है.
एक्टिव केस में दुनिया में भारत का 11वां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.