देश के लिये प्राणों की आहुतियाँ देने वालों को देशवासियों का नमन – काले
अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए वैश्विक महामारी बन चुकी ” नॉवेल कोरोना वायरस” (covid-19) के भयावह फैलाव से बचाव हेतु शासन,प्रशासन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नमन परिवार द्वारा आज 23 मार्च को बलिदान दिवस पर शहीद-ए- आज़म भगत सिंह अमर शहीद सुखदेव एवं राजगुरु को नमन के साकची स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा स्थल पर प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश को ध्यान में रखते हुए मात्र 3 व्यक्ति ही उपस्थित थे शहीदों के प्रति लोगों की भावना को देखते हुए श्रद्धांजलि सभा को सोशल मीडिया में लाइव किया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग लॉकडाउन की स्थिति में अपने अपने घर में रह कर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें इस अनोखी पहल पर डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की संख्या हजारों में थी l
वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि-ये देश कभी भी इन अमर शहीदों को भूल नहीं सकता इन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए कुर्बान कर दिया देश की आजादी के लिए ऐसे वीरों ने अपने प्राणों को कभी भी महत्व नहीं दिया और हंसते हंसते फांसी के फंदों को चूम लिया धन्य है वो माटी और माँ जहां ऐसे वीरों ने जन्म लिया ये कृतज्ञ राष्ट्र इनको कभी भी नहीं भूल सकता और नमन करता है इनके जज्बे को इनकी शहादत को l
उन्होंने राष्ट्रव्यापी संकट की इस घड़ी में लोगों को संयम और सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि हम सभी को सुरक्षित रहना के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ये भी सही अर्थों में सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी क्योंकि अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार,समाज और देश सुरक्षित रहेगा l
श्रद्धांजलि सभा में नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह व मुख्य संयोजक वरुण कुमार उपस्थित थे l