मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के गुरदासपुर वार्ड नंबर चार में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम गुरदासपुर निवासी स्व विन्देश्वर महतों का पुत्र शंकर महतों द्वारा ताड़ी दुकान में महुआ शराब बेच रहा था।सूचना मिलते ही पुलिस टीम भेजी गयी और मौके से दस लीटर महुआ शराब के साथ ताड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया।