✍निजाम खान
आज दिनांक 07 दिसंबर 2019 को विधानसभा निर्वाचन के निमित्त 08-नाला एवं 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों का डाटा सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 एम0 आर0 रवि (भा0प्र0से0) एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) की मौजूदगी में द्वितीय रेंडोमाइजेशन सम्पन्न हुआ।
जिसमें कुल 682 मतदान केन्द्रों में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय रेंडोमाइजेशन कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया गया तथा 16 महिला मतदान केन्द्रों का द्वितीय रेंडोमाइजेशन मैनुअल माध्यम से संपन्न किया गया।
दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु चिन्हित मतदान कर्मियों (केन्द्रीय एवं अन्य सेवा) का द्वितीय रेंडोमाइजेशन मैनुअल तरीके से संपन्न किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री नितीश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी 08- नाला श्री सुरेन्द्र कुमार एवं निर्वाची पदाधिकारी 09-जामताड़ा श्री सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।