थाना प्रभारी ने पिकनीक स्पाट का लिया जायजा
बागडेहरी/जामताड़ा: बुधवार को नव वर्ष के आगमण पर बागडेहरी थाना क्षेत्र के बागडेहरी,मुड़ाबेड़िया,बिक्रमपुर,छोलाबेड़िया,थालपोता,सुद्राक्षीपुर,नवडीहा,लाईकापुर,निजमानधारा,दामाधारा,भालको,चुहादाहा,काठीजोड़िया,आकना,सटकी सहित आदि गांवों के लोगों ने नदी किनारे,चेकडेम किनारे व प्रकृति के सौंदर्य स्थान पर पिकनीक मनाया।पिकनीक स्पाट पर सैलानीयों को गाजे बाजे के साथ मस्ती में देखा गया।सैलानीयों को डांस करते व सेल्फी लेते देखा गया।क्षेत्र में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पिकनीक का आनंद लिया।
क्षेत्र में पुलिस ने किया गश्ती:जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर नववर्ष को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये पुलिस लगातार क्षेत्र भ्रमण कर गश्ती किया।बता दे बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा अपने टीम एएसआई चरण बोपेई,एएसआई शिवचरण उरांव,हवालदार अंबिका माजी सहित दलबल के साथ आश्रम चोक मुड़ाबेड़िया,थालपोता चेकडेम,छोलाबेड़िया आदि पिकनीक स्पाट का जायजा लिया।थाना प्रभारी श्री झा ने लोगों से स्पाट पर बातचीत कर हाल समाचार से अवगत हुये।लोगों से पुछा किसी प्रकार की दिक्कत तो नही हो रही है।श्री झा ने कहा कि एसपी का आदेश है किसी प्रकार का लोगों को नववर्ष के दौराण दिक्कत न हो।जिसको लेकर गश्ती किया जा रहा है।
नव वर्ष में भजन आयोजित:मुड़ाबेड़िया आश्रम में नववर्ष के दिन मंदिर में भजन किया गया।लोगों ने ईश्वर से अच्छी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से जीवन बितने के लिये प्रार्थाना किया।