तिरंगा यात्रा के दौरान चाकुलिया में ना बारिश थमी, ना देशभक्तों के कदम
चाकुलिया। आज सुबह 11.30 बजे, रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, युवाओं के समूह के साथ स्थानीय बिरसा मुंडा चौक पर आये। बारिश को लेकर हर कोई “सबके हाथ तिरंगा, सबके साथ तिरंगा” के आयोजन के लिए आशंकित था, लेकिन चाकुलिया के युवाओं के देशप्रेम के सामने इंद्रदेव भी नतमस्तक थे।
कुछ पलों के लिये बारिश कम हुई, और कुछ ही मिनटों में हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर थे, देशभक्ति के गगनभेदी नारों के बीच, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर यात्रा शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में ही, जाति-धर्म व राजनैतिक विचारधारा के सारे समीकरण टूटते दिखे, और बारिश में भीगते हुए, भारी संख्या में लोग, नारों के बीच आगे बढ़ते गये।
राह में, महात्मा गाँधी, पं. रघुनाथ मुर्मू व नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए यह यात्रा KNJ High School के प्रांगण में पहुँची, जहाँ यह एक समारोह में तब्दील हो गई। इसी मंच पर, पूर्व सैनिकों व राष्ट्रवादियों को सम्मानित किया गया।
यात्रा की सफलता से उत्साहित विधायक कुणाल षाड़ंगी ने, इस कार्यक्रम के दौरान, अपने उदघाटन भाषण में कहा – “जिन लोगों ने हमें आजादी दिलाने हेतु अपनी जान तक कि परवाह नहीं की, उन के लिये बारिश में भीगना कोई बड़ी बात नहीं है। हमें हर एक स्वतंत्रता सेनानी को नमन करना चाहिए, और उनके बारे में अपनी अगली पीढ़ी को बताना चाहिए।”
इस कार्यक्रम की एक खासियत यह भी थी, कि इसमें सब से आगे, कुछ दिव्यांग भाई चल रहे थे, जिनके #Tricycle पर लहरा रहा तिरंगा, इस देश की आजादी के सुरक्षित होने की तस्दीक कर रहा था। चाकुलिया में पहली बार हुये इस तरह के आयोजन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह था, और कई विद्यालयों के छात्र भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोनू लोधा, जिला पार्षद शिवचरण हांसदा, जिला पार्षद अर्जून पूर्ति, ब्लॉक प्रमुख सुमन मुर्मू, मुन्ना जोशी, दिनेश सिंह, डॉ ए. सी झा, शुभेन्दु महतो, रामस्वरूप यादव, गोपन पड़िहारी, धनंजय करुणामय, साधन मल्लिक, भरत पात्र, साहेबराम मांडी, मनोरंजन महतो, बलराम महतो, निर्मल महतो, विनय गिरी, अमलेंदु साव, वरुण दे, रंजीत गोप, मोहन सोरेन, मोहन मिश्रा, समीर दास, फजरुल रहमान, तरुण बेरा, गंगा नारायण दास, राजेश नामाता, वार्ड पार्षद शम्भूनाथ दास, बापी पानी, दुलारी हेम्ब्रम, मिन्हाज अख्तर, गणेश दत्त, मोहित, मंतोष सीट, मोहम्मद साजिद, विक्रम चौहान, पुरुषोत्तम वाल्मीकि, संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुये।