*तानाशाह सरकार ने सारी हदें पार करते हुए महिलाओं को भी नहीं बख्शा-डॉ इरफान अंसारी*
*रांची में आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर पुलिस के बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटना अशोभनीय है और ऐसा प्रतीत होता है की अंग्रेजों का शासन चल रहा है। इस हिटलर शाही सरकार में महिलाओं एवं युवतियों का शोषण हो रहा है और सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। एक तरफ यह झूठी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका पर लाठी चला कर महा अपराध कर रही है। यह सेविका व सहायिका यहां के स्थानीय लोग हैं और इनकी मांगे जायज है यह लोग सिर्फ अपना हक मांग रहे थे ना कि सरकार से भीख मांग रहे थे। यह सरकार जितनी खर्च प्रधानमंत्री मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में किया अगर वही पैसा इन लोगों को दे दिया गया होता तो इनकी नौकरियां भी स्थायी हो जाती।*
*आगे विधायक जी ने आंदोलनरत राजस्व कर्मी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका सहायिका के आंदोलन को समर्थन दिया और कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अपने हक के लिए आंदोलन करना सबका अधिकार है और इसका यह मतलब नहीं कि उन पर डंडे बरसाए जाए। इस तरह से आंदोलनकारियों पर सरकार डंडे का इस्तेमाल कर सारी हदें पार कर दी। आगे विधायक जी ने सरकार को हिदायत देते हुए कहा उनकी जो मांगे हैं उस पर विचार कर यथाशीघ्र उसके समाधान करें। कांग्रेस पार्टी इस पूरे घटना की कड़ी निंदा करती है और सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन कर पुरजोर विरोध करेगी*