जब्त लोडेड हाईवा।
कुंडहित/जामताड़ा: शनिवार को डीटीओ कंचन कुमारी भुदोलिया ने आसनसोल-दुमका मुख्य मार्ग पर बरमसीया मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया।जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।वही डीटीओ ने एक 14 पहिया लोडेड हाईवा डब्ल्यूबी 67 बी 4930 जब्त कर कुंडहित थाना को सुपुर्द किया।डीटीओ भुदोलिया ने कहा कि हाईवा का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया।जिसका कागजात प्रस्तुत नही किया गया।