आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : यश पाल मीणा जिला अधिकारी नवादा ने शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ कियें. सभी प्रखंडों में 05 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. जिला अधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सदर अस्पताल नवादा में नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किए. सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी एवं डीआईओ डॉ. अशोक कुमार और उमेश कुमार भारती अनुमंडल प्रभारी नवादा सदर ने भी बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पोलियो से मुक्त कराएं. पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पल्स पोलियो अभियान आज 27 फरवरी से लेकर 03 मार्च 20:22 तक चलेगा. इसके लिए कुल 1166 टीम गठित किया गया है. 345 सुपरवाइजर को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 417993 घरों को कवर किया जाएगा. पल्स पोलियो पिलाने का जिला में कुल लक्ष्य 460757 बच्चे को है.
सभी 14 प्रखंडों और सभी निर्धारित स्थलों पर पल्स पोलियो पिलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ . नवजात बच्चों की कुल संख्या 27310 है. पिछले बार पल्स पोलियो अभियान के तहत 419500 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया था. प्रत्येक दिन शाम में पल्स पोलियो इवनिंग ब्रीफिंग किया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम में लक्ष्य के अनुरूप पोलियो पिलाने की समीक्षा की जाएगी जिनके स्तर से कमी पाई जाएगी उन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य को निर्देश दिया गया है कि अपने कर्तव्य के अनुसार वांछित बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स खिलाना सुनिश्चित करें. सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पोलियो खुराक देने वाली टीम घर-घर जाकर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं बच्चियों को को पोलियो खुराक पिलाएंगे. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी शिशु 5 वर्ष से कम आयु का हो , जो पोलियो खुराक से वंचित नहीं रहे. आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.