डीएम ने किया डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण
बेगूसराय/ अजय शास्त्री :-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा आज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के दौरान मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं संबंधी प्रदर्शनी एवं मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु बी.पी.हाई स्कूल, बेगूसराय में बनाए गए डमी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार, सिविल सर्जन श्री कृष्ण मोहन वर्मा नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग श्री संदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री भुवन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती रचना सिन्हा, डीपीएम (हेल्थ) श्री शैलेश चंद्र सहित डमी मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों, आशा कर्मी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के क्रम में कोविड-19 के संदर्भ में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निदेश के अंतर्गत सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि मतदान केंद्रों पर सभी प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाए। इसी संदर्भ में निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड-19 के संदर्भ में संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए डमी मतदान केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि बी.पी.हाई स्कूल, बेगूसराय के अतिरिक्त अन्य सभी प्रशिक्षण केंद्रों यथा ओमर बालिका उच्च विद्यालय, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज एवं एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में मतदान कर्मियों को आज से सात दिव्सीय प्रारंभ हो गया है। इन सभी केंद्रों पर डमी मतदान केंद्रों �