कुंडहित(जामताड़ा): आज कुंडहित प्रखंड के गढ़जोड़ी पंचायत क्षेत्र में डीआरडीए डायरेक्टर रामवृक्ष महतो मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री महतो ने कार्यस्थल पर योजना बोर्ड, मजदूरों के ठहराव के लिए शेड की व्यवस्था ,पेयजल की व्यवस्था, साबुन और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही डीआरडीए डायरेक्टर श्री महतो मजदूरों से अपील करते हुए कहा काम करते समय हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ।ताकि खुद भी बचे, अपने परिवार के सदस्य को भी बचाएं व देश को भी बचाएं।मौके पर बीडीओ सह सीओ गिरवर मिंज,कनीय अभियंता किशोर किस्कू ,कनीय अभियंता मो जमील अंसारी,बीएफटी अनंत मंडल, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मौजूद थे।