चन्दन शर्मा / गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय । भगवानपुर थाना क्षेत्र के डब्लू सिंह के घर के नजदीक भगवानपुर समसा जाने बाली पीडब्ल्यूडी पथ पर भगवानपुर गांव के नजदीक गिट्टी से ओभर लोड अनित्रित ट्रक ने रविवार को अहले सुबह किरीब 8 बजे जगदीशपुर निवासी दो व्यक्ति का सर कुचल दिया जिससे दोनो की मौत घटना स्थल पर हो गई ।मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी अदुल कुमार ,एवं अनामिका कुमारी के रूप में हुई हैं।बताया जाता है कि ट्रक भगवानपुर बाजार से की तरफ से समसा की ओर जा रहा था और मृतक अपने घर जगदीशपुर से ग्लेमर गाड़ी से पिपरा ससुराल जा रहा था इसी क्रम में ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार , बीडीओ मुकेश कुमार ,सीओ वीणा भारती , जिला पार्षद दिनेश चौरसिया, चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतों , प्रखण्ड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, मुखिया सुनील राय ,पहुँचे एवं परिजनों को सान्त्वना दी । वही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया । बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी।