निजाम खान
कोरोना वायरस(COVID-19) से उत्पन्न स्थिति पर प्रशिक्षित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा आम नागरिकों, रोगियों एवं प्रवासी नागरिकों को मानसिक तनाव से उबरने हेतु टेली परामर्श प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। कोई भी आम नागरिक, प्रवासी तथा रोगी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मानसिक तनाव से उबरने हेतु परामर्श के लिए निम्नांकित दूरभाष संख्या पर संपर्क कर सकते हैं।
1. डॉ स्मिता हेंब्रम (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) 97 719 91987
2. संगीता कुमारी सांडिल (साइकोलॉजिस्ट एनटीसीपी) 7992308461