*झाविमो ने करमाटाँड़ में चलाया अन्न-धन संग्रह कार्यक्रम*
आज दिनांक 21.9.2019 करमाटाँड़ ,झारखंड विकास मोर्चा की ओर से आयोजित आगामी 25 सितम्बर को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले जनादेश समागम को लेकर करमाटांड़ बाज़ार में अन्न- धन संग्रह कार्यक्रम शुरू किया गया । अन्न- धन संग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाविमो के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा उपस्थित थे ।अन्न धन संग्रह कार्यक्रम में पार्टी द्वारा उक्त जनादेश समागम को सफल करने हेतु धन संग्रह किया जा रहा है। धन संग्रह करने में सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उक्त कार्यक्रम में करमाटांड़ से काफी संख्या में कार्यकर्ता 24 सितंबर शाम को रांची कूच करेंगे। आज के धन संग्रह कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार आलम, जिला सचिव रोहित मंडल,आदिवासी मोर्चा जिला अध्यक्ष मंगल सोरेन, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सचिव अनवर हुसैन,जिला कार्यकारी सदस्य रामदेव मंडल,शिवनारायण मंडल ,महामंत्री सुनील सोरेन,रंजीत मंडल,ब्रजहान अंसारी,टेकलाल मंडल, श्यामदेव मंडल आदि मौजूद थे।
*सुनील कुमार हांसदा*
जिलाध्यक्ष झाविमो जामताड़ा
✍️ *परमेश्वर दास*
जिला मीडिया प्रभारी झाविमो, जामताड़ा
????????????????????????????????????????????????????????????????????????