झारखण्ड की आन – बान और शान के प्रतीक है हमारे धरती आबा, वीर बलिदानी भगवान बिरसा मुण्डा जी :काले
# नमन ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
देश के लिये दिये गये बलिदान को शहर की अग्रणी संस्था नमन हर अवसर पर नमन करते रही है , इसी अवसर पर प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को जिस दिन भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती है और इसी दिन अपने राज्य का स्थापना दिवस भी है। नमन द्वारा हर वर्ष एक भव्य आयोजन ‘ भगवान बिरसा जी के सम्मान में युवाओं को जागृत करने हेतु जागृति यात्रा निकाला जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कोविड को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में कार्यक्रम को सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामय तरीक़े से सम्पन्न किया । संस्था ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बिरसानगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं झारखंड स्थापना दिवस की सभी झारखंड वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जी ने देशवासियों के सम्मान के लिये अंग्रेज़ी हुकूमत से डट कर मुक़ाबला किया और उन्हें यह अहसास करा डाला की भारतीयों को कम कर आंकना उनकी भूल है । उन्होंने आदिवासी हित की रक्षा और जल जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिये भी कड़ा संघर्ष किया । काले ने कहा की ये हमारे प्रेरणा स्रोत है। भगवान बिरसा मुंडा ने जो सपना देखा था हम प्रार्थना करते हैं कि खुशहाल झारखंड बनें और देश की प्रगति के साथ साथ झारखंड की भी प्रगति हो
इस मौके पर नमन के अखिलेश पांडे,संदीप सिंह पप्पू,जूगुन पांडे,महेश मिश्रा,विभास मजूमदार,घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार,शेखर मुखी,सुदेश मुखी,बिट्टू मुखी,शशि मुखी,धीरज चौधरी,विक्की तारवे,सूरज सिंह,सूरज चौबे,राजू कुमार,सरबजीत सिंह टॉबी,बिट्टू मिश्रा,मनोज हलदर,विकास गुप्ता,शुभम लाल,नंदकिशोर मुंडाशुरू पात्रो,मनीष,परम शेरगिल,अविनाश उपाध्याय एवं अन्य सदस्य भी कार्यक्रम स्थल पहुँच इन्हें नमन किया ।