✍निजाम खान
झंडोत्तलन में बागडेहरी थाना परिसर में उमड़ा जनशैलाब
युवाओं ने बागडेहरी थाना प्रभारी के साथ लिया सेल्फी
बागडेहरी/जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी थाना परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बागडेहरी के आदर्श थाना प्रभारी भास्कर झा द्वारा सुबह 9:15 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के दौरान समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध व्यक्तिगण, पुलिस बल ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दिया। झंडा फहराने के पश्चात युवाओं में थाना प्रभारी के साथ सेल्फी लेने के लिए जमावड़ा लगा रहा। वही कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज उपस्थित थे। इसके अलावा मध्य विद्यालय विक्रमपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रागिनी कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र मंडल, प्राथमिक विद्यालय चुहादाहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनबंधु मंडल ,प्राथमिक विद्यालय चंद्रवाद में उत्तम कुमार मंडल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुद्राक्षीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पार्थ बनर्जी,सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित में प्रभारी प्रधानाध्यापक मधूसुदन महतो,बागडेहरी सीएसपी परिसर में संचालक खोकन गोराई,पालाजोड़ी सीएसपी परिसर में संचालक पवित्र माजी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सटकी में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिबाकर पाल,कुंडहित पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस इंस्पैक्टर देवेश भगत,कुंडहित एसबीआई में शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,उमवि खुदमल्लिका में प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रावणी पाल,प्रावि करंगापाड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापक दीलिप कुमार घोष,बिक्रमपुर पंचायत परिसर में मुखिया सोनामोनी हांसदा,अंबा पंचायत में मुखिया गुनोमोनी हांसदा, उमवि धेनुकडीह में प्रभारी प्रधानाध्यापक शांतिमय माजी, बागडेहरी एसबीआई परिसर में शाखा प्रबंधक जोनशन तिर्की, मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुंडहित में संचालक ,प्राचार्य सह जिप सदस्य भजहरि मंडल ने झंडोत्तंलन किया।मौके पर सीडीपीओ रेवारानी,प्रधान लिपीक शुकंतला हेम्ब्रम,मनरेगा बीपीओ प्रदीप टोप्पो,सहायक अभियंता निखील चंद्र साह,जेई किशोर किस्कू, जिप सदस्या सुभद्रा बावरी,अंबा पंचायत सचिव बलराम मंडल,जेई जमील अंसारी,जेई वकील मरांडी,प्रखंड आपुतर्ती पदाधिकारी जोन मरांडी,ईरीगेशन एसडीओ शमीम अंसारी,बीपीआरओ नुर अली,प्रावि आगयशोला शिक्षक सेख नियामुल हक,बाबुपुर लैप्स सचिव सह निदेशक विवेकानंद गोराई,बागडेहरी थाना के मुंशी पिंटू सिंह,हवलदार बिपीन राम,उत्क्रमित प्लस टू बागडेहरी के विज्ञान शिक्षक सुखेन मान्ना,बिक्रमपुर पंचायत सचिव गांधी किस्कू,गायपाथर पंचायत सचिव मुस्ताक अंसारी,बागडेहरी पंचायत सचिव वासुदेव सिंह,गायपाथर रोजगार सेवक अमर वाद्यकर,बीएफटी अनंत मंडल,बागडेहरी एएसआई राधा कुमार,एएसआई मनोज हांसदा,बागडेहरी एसबीआई शाखा प्रबंधक जोनशन तिर्की,खजुरी पंचायत के रोजगार सेवक सनाउल हक,आमवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक शांतिमय माजी,सेवानिवृत शिक्षक वरूण राय,हाराधन मुर्मू,अब्दुर्रशीद खान आदि मौजूद थे।
https://youtu.be/EQntu5z1u0k
Please Watch,like & subscribe