बागडेहरी/जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड के बारमेसीया गांव के 3 जोरिया पर बोरा बांध अभियान चलाया गया।यह अभियान जेएसएलपीएस संगठन द्वारा चलाया गया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने कहा कि भूजलस्तर काफी नीचे गिरता चला जा रहा है।वर्षा का पानी भी जोरिया में बह कर चला जा रहा है।जोरिया में बोरा बांधने से पानी का ठहराव होगा।इससे भूजलस्तर नही गिरेगा।अधिक-से-अधिक लोग इस अभीयान में जुड़े और जल बचाए।मौके पर जेएसएलपीएस के आईपीआरडी रेरेसा हेम्ब्रम,जेई किशोर किस्कू,बीएफटी अनंत मंडल,पंसस मनीलाल पुजहर,ग्राम प्रधान राखाल मरांडी,पिंकी मिर्धा,कौशल्या मुर्मू तथा काफी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।