जुगसलाई संग बागबेड़ा में भी जरूरतमंद ब्राह्मणों के बीच बटी राहत समाग्री :अप्पू तिवारी
आज दिनांक 10 अप्रैल 2020 दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य समाग्री का वितरण किया गया ,इसके बाद बागबेड़ा गणेश नगर रामनगर में भी जरूरतमंद ब्राह्मणो के बीच खाद्य समाग्री का वितरण किया गया,उक्त अवसर पर संघ के संयोजक श्री अप्पू तिवारी ने कहा कि उन माताओ के आखों से आंसू गिरने लगे जब उनके घर राहत समाग्री लेकर संघ के साथी पहुचे और उन्हें राहत स्वरूप खाद्य समाग्री पहुचाई गई..!!
सभी को आश्वस्त करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि आपको सम्पर्क के लिए दिए नम्बर पर एक फोन करिये आपके घर लोग राहत लेकर पहुचायेंगे ,साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि वैश्विक महामारी में अगर लॉक डाउन बढ़ता है तो हर क्षेत्र में संघ द्वारा एक प्रतिनिधि की नियुक्ति कर खाद्य समाग्री का वितरण करेगा ,और जरूरतमंद लोगों को इस महामारी में राहत के सांस दिलाएंगे ।
खाद्य समाग्री वितरण में आज अप्पू तिवारी के संग नीरज दुबे,समर झा,मनोज तिवारी,हृतिक चौबे,विकाश राय,डब्लू तिवारी,पवन ओझा,प्रशांत पांडेय,टिंकू ओझा समेत अन्य मौजूद थे ..!!