दिन रात एक कर जिला प्रशासन की ओर से social distance के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है । आज शाम साकची से लेकर बारीडीह तक city SP jamshedpur , ADM low & order , Special Officer JNAC , CCR SQKCHI , SAKCHI INSPECTOR & CITY MANAGER JNAC के दल ने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जिसमें जगह मि कमी के साथ वायरस खतरे को भांपते हुए सभी स्थलों कक खुले मैदान एवं पार्किंग स्थल में स्थानांतरण करने का फैसला लिया गया साथ ही दुकानदारों को सामाजिक दूरी के बारे जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
https://rastrasamvad.com/लॉक-डाउन-का-पालन-करना/
*कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के जागरूकता के लिए एक छोटा-सा प्रयास।कृपया एक्सेप्ट किया जाए।*