निजाम खान
*_जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया की अध्यक्षता में एमओ, राइस मिल संचालक तथा पीडीएस डीलरो की बैठक आयोजित_*
*_राशन वितरण में कोताही न करें डीलर, निर्धारित समय पर हो राशन का वितरण – जिला आपूर्ति पदाधिकारी_*
आज दिनांक 9 मई 2020 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया की अध्यक्षता में जिले के पीडीएस डीलर, राइस मिल संचालकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, उठाव, ससमय राशन वितरण आदि विषयों पर चर्चा हुई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि विभाग से निर्देश मिला है कि सीएमआर एफसीआई में पुराने बोरे में जाएगा जिसके लिए उन्होंने सभी पीडीएस डीलरो को निर्देश दिया कि सभी डीलरो के पास जितने भी पुराना बोरा है वे लोग सभी पुराने बोरे को दोनों राइस मिल रामेश्वर राइस मिल तथा छपोली राइस मिल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
*_जिस राशन कार्ड पर लाभुकों के द्वारा पिछले 3 माह से राशन उठाव नहीं हुआ है, उसके स्थान पर दूसरे लाभुकों को मिलेगा लाभ – जिला आपूर्ति पदाधिकारी_*
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि जामताड़ा जिले में करीब 750 ऐसे कार्ड हैं जिस पे पिछले 3 महीने से राशन का उठाव नहीं हुआ है, इसलिए उक्त सभी राशन कार्ड को रद्द करते हुए उसके स्थान पर नए लाभुकों को अच्छादित किया जाएगा इसके लिए उन्होंने पीडीएस डीलरो को ऐसे लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। ताकि उसे रद्द कर नए लाभुकों को जोड़ा जा सके।
*_समय पर हो राशन वितरण, सामाजिक दूरी का पालन बहुत जरूरी :- जिला आपूर्ति पदाधिकारी_*
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी लोग ईमानदारी पूर्वक सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ऐसी व्यवस्था करें जिससे सभी कार्ड धारकों को समय पर राशन मिले साथ ही इस बात का बेहद ख्याल रखें कि सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ ना लगे तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से सभी पीडीएस डीलर, राइस मिल संचालक सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।